24 सितंबर को बंद रहेेगी बाजार, व्यापार मंडल ने किया ऐलान

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। नुमाइशखेत मैदान में बाहरी व्यापारियों को नवरात्र के मौके पर दुकानें आवंटित करने के विरोध में व्यापार मंडल ने 24 सितंबर को बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। नगरपालिका और तहसील प्रशासन की ओर से सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने के बाद व्यापार मंडल ने यह कदम उठाया है। व्यापार मंडल अधयक्ष कवि जोशी ने सभी व्यापारियों से अपने हितों की रक्षा के लिए बंद को सफल बनाने की अपील की है।
 नुमाइशखेत मैदान में नगरपालिका ने नवरात्र के दिनों के लिए बाहरी व्यापारियों को दुकानें आवंटित की हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि पालिका का यह कदम नगर के व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने वाला है। जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों ने बाहरी लोगों को दुकान देने के विरोध में गुरुवार से शुक्रवार तक बैठक, प्रदर्शन और एसडीएम से वार्ता की। मामले का हल नहीं निकलने पर शनिवार को बाजार बंद रखने का ऐलान किया है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.