बागेश्वर। श्री बागनाथ मंदिर में कानपुर से आए मंगला परिवार ने महा रुद्राभिषेक कराया। मंगला परिवार ने भगवान शिव का एक कुंतल पुष्पों से श्रृंगार किया। भंडारे का आयोजन कर भक्तों में प्रसाद भी वितरण किया।
मंगला परिवार देश के विभिन्न प्रांतों में स्थित भगवान शिव के मंदिरों में जनकल्याण और विश्व शांति की कामना के साथ हर वर्ष रुद्राभिषेक कराता है। इस साल कानपुर से आए मंगला परिवार के 40 सदस्यों ने बागनाथ धाम में महा रुद्राभिषेक का आयोजन कराया। मंगला परिवार के सदस्य पंडित राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि मंगला परिवार किसी भी तरह के जातिभेद को नहीं मानता है। बताया कि भगवान शिव के प्रति अगाध आस्था उन्हें देश के अलग-अलग शिव मंदिर में जाकर रुद्राभिषेक करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले भी बागनाथ मंदिर में मंगला परिवार ने रुद्राभिषेक किया था। हालांकि उस समय पुष्प नहीं मिलने के कारण बाबा का भव्य श्रृंगार नहीं हो पाया था। कहा कि इस बार वह कानपुर से ही अपने साथ एक कुंतल पुष्प लेकर आए हैं, जिनसे बाबा का श्रृंगार किया गया। वहीं मंगला परिवार के सदस्यों ने एक बोरा मखाने का प्रसाद भी बनाया। रविवार को दोपहर 12 बजे से पूजा शुरू हुई और शाम साढ़े सात बजे बाबा के भोग के साथ पूजा का समापन हुआ। जिसके बाद मंदिर में भंडारे का आयोजन कराया गया। इस मौके पर मंगला परिवार के रमन पांडे, राकेश तिवारी, रुपेश तिवारी आदि मौजूद थे। वही बागनाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल, महिपाल भराड़ा सहित अन्य सदस्यों ने पूजा संपन्न कराने में सहयोग किया।