बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से जारी एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारंटी वंशीधर शर्मा पुत्र शिव दत्त शर्मा निवासी नियर फायर बिग्रेड, तहसील रोड बागेश्वर को गिरफ्तार किया। वारंटी लंबे समय से फरार था और गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था । उक्त वारंटी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नोएडा, दिल्ली, हल्द्वानी, देहरादून आदि जगह दबिश दी । पुलिस टीम के अथक प्रयासों से वारंटी को को देहरादून से बागेश्वर आते समय बिलौना बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में अ0उ0नि0 हरीश लाल, हे0का0 मनोहर सिंह और हे0का0 मनोज कुमार शामिल थे।