छात्राओं ने मांगी घर जाने को लिफ्ट, मगर दूसरी ही सड़क पर ले जाने लगा चालक

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। स्कूल से घर जा रही छात्राओं को कार में लिफ्ट देकर घर की बजाय दूसरी सड़क पर ले जाना चालक को भारी पड़ गया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कार भी सीज कर दी है। कार चालक का नशे में होना बताया जा रहा है।
 मिली जानकारी के अनुसार कार चालक आलम सिंह से कांडा रोड पर तीन छात्राओं ने हाथ देकर लिफ्ट मांगी। छात्राओं को मनकोट जाना ‌था, चालक ने तीनों को कार में बैठाया और दफौट मार्ग पर जाने लगा। छात्राओं ने गाड़ी दूसरी सड़क पर मोड़ने पर विरोध जताया और चलती गाड़ी से कूद भी मार दी। तब कहीं जाकर चालक रुका और आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।  पुलिस ने मौके पर जाकर चालक को मय कार के हिरासत में लिया और कार को सीज कर दिया। चालक का मेडिकल कराने के बाद उसके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई है। इधर एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि परिजन तहरीर देंगे तो दोषी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।