गैस रिसाव से हुए धमाके के बाद लगी आग से झुलसी महिला, हायर सेंटर रेफर, धमाके से टूटे खिड़की-दरवाजे

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला मुख्यालय के कठायतबाड़ा में गैस रिसाव होने से अचानक विस्फोट हो गया और आग लग गई। आग की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। धमाके में घर की खिड़की के कांच और दरवाजे भी टूट गए। महिला को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मंगलवार दोपहर के समय कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बीडी पांडेय कैंपस गेट के पास किराये के मकान में रहने वाले पंकज भट्ट की रसोई गैस से रिसाव होने लगा। इसी दौरान किसी कारण से घर में भयानक धमाका हुआ और पंकज भट्ट की पत्नी महिमा भट्ट आग की चपेट में आकर झुलस गई। परिजनों ने महिला को बमुश्किल आग से बचाया और  जिला अस्पताल ले गए। जहा महिला का प्राथमिक उपचार किया। उसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। डॉ. राजीव उपाध्याय ने बताया कि महिला 50 प्रतिशत तक झुलस गई है। वहीं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत ने बताया कि गैस रिसाव के दौरान बिजली का स्विच ऑन करने या गैस लाइटर जलाने से धमाका होने का अंदेशा है।