हिंदी और मराठी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता श्रेयस तलपड़े को गुरुवार की शाम दिल का दौरा पड़ गया। 47 साल के श्रेयस को मुम्बई में अंधेरी के बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया। हार्ट अटैक के बाद श्रेयस की एंजियोप्लास्टी भी की गई। फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार श्रेयस तलपड़े अपनी नई फिल्म वेलकम टू द जंगल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग खत्म होने के बाद वे जब घर पहुंचे तो उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। कुछ देर बाद उनकी हालत अधिक बिगड़ने लगी तो उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया।
श्रेयस की वेलकम टू द जंगल फिल्म वेलकम फ्रेंचाइजी का ही सीक्वल है। फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।