जिन परिवारों पर पड़ी आपदा की मार, रेडक्रॉस बनी उनकी मददगार

ख़बर शेयर करें -

इस मानसून काल में 13 आपदा प्रभावितों को दिया सहारा

बागेश्वर। मानसून काल में बारिश अधिकांश स्थानों पर आफत बनकर बरस रही है। जिले में घर बारिश की भेंट चढ़ गए हैं।जिन लोगों के घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए या तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनकी मदद को रेडक्रॉस सोसायटी आगे आई है। सोसायटी अब तक 13 आपदा प्रभावितों को तिरपाल, कंबल, किचन सेट, हाईजीन किट प्रदान कर चुकी है। सोसायटी का अभियान पूरे मानसून काल में जारी रहेगा।
रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिला सचिव आलोक पांडेय, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य उमेश जोशी, कन्हैया वर्मा, शंकर लाल टम्टा, प्रमोद जोशी, डॉ हरीश दफौटी, कैलाश खुल्बे, अनिल पंत, मोहिउद्दीन अहमद तिवारी आपदा काल में मानवता की पीड़ा को कम करने के लिए तत्परता से जुटे हैं। जिला सचिव पांडेय ने बताया कि प्रदेश कार्यालय से एक ट्रक राहत सामग्री फिर भेजी गई है। आपदा प्रबंधन कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार ध्वस्त और तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त मकानों का आंकड़ा जुटाकर मदद की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बाहरी लोगों के जमीन की खरीद फरोख्त पर रखें कड़ी नजर: धामी

इन परिवारों को मिली मदद

जिले के दूरस्थ गांव तीख, बदियाकोट में मदद को पहुंची रेडक्रॉस की टीम

आपदा काल में रेडक्रॉस सोसायटी ने अब तक जिन लोगों की मदद की है उनमें चंचल सिंह, जारती, धन सिंह, जारती, ममता देवी, उडियार, माधवी देवी, द्यांगण, सुंदर सिंह गढ़िया, सीमागांव हरसीला, तारा देवी, मल्ला डोबा गरुड़, शिवराज, पंतक्वौराली, गीता देवी, जखेड़ा, महेंद्र कुमार, जखेड़ा, सूरज सिंह, गनीगांव, रेवाधर पाण्डे परकोटी, देवकी देवी, तीख बदियाकोट, हेमा देवी तीख बदियाकोट शामिल हैं।