सरयू नदी में बहने से युवक की मौत,सेराघाट के समीप मिला शव

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। सरयू नदी में बहने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक उपनल संविदा कर्मी था और सोमवार की रात से लापता था। उसका शव सेराघाट में नदी किनारे मिला। परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार द्वारसों, आरे गांव निवासी पवन सिंह मेहरा 29 वर्ष पुत्र जीत सिंह सोमवार को घर नहीं लौटा। मंगलवार को परिजनों ने पुलिस में तहरीर सौंपी। इसके बाद पुलिस ने पिंडारी रोड के सभी सीसीटीवी खंगाले। घिरौली-मंडलसेरा झुला पुल के समीप से नदी में पुलिस, फायर कर्मियों और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट किया। अपराह्न सेराघाट से सूचना आई और पुलिस टीम वहां रवाना हुई। उन्होंने वहां से वाह्टएप के माध्मम से शव का फोटो भेजा। परिजनों से शव की शिनाख्त की। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि लापता युवक का शव सेराघाट से पांच किमी पहले सरयू नदी के किनारे मिल गया है। उसका पोस्टमार्टम वहीं कराया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.