बदहाल सड़क की मरम्मत कर विभाग को दिखाया आईना

ख़बर शेयर करें -

बदहाल सड़क की मरम्मत के लिए जब विभाग ने कोई पहल नहीं की तो ग्रामीणों ने खुद ही सड़क को दुरुस्त करने का निर्णय लिया और स्वयं सड़क की मरम्मत कर विभाग को आईना दिखाने का काम किया है।

यहां बात हो रही है कांडा तहसील के अठपैसिया- खातीगांव मोटर मार्ग की। बागेश्वर से पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली इस सड़क में अठपैसिया से खातीगांव तक दो किमी में डामरीकरण का कार्य अब तक नहीं हुआ है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सड़क की सोलिंग भी उखड़ने से सड़क रोखड़ बन गई। कई बार ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन विभाग ने संज्ञान नहीं लिया। बदहाल हो रही सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा था। लोगों की इस परेशानी को देखकर पौठाण गांव के सामाजिक कार्यकर्ता और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राठौर ने निजी खर्चे से सड़क की मरम्मत करने का बीड़ा उठाया। शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों और श्रमिकों को लेकर सड़क की मरम्मत में जुट गए। उन्होंने सड़क में एकत्र हो गए पत्थरों और मलबे को हटाया और मोटर मार्ग को वाहनों के चलने लायक बनाया है। क्षेत्रवासियों ने राठौर के इस कार्य की सराहना की है वही विभाग से जल्द सड़क में डामरीकरण कराने की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें 👉  राहत: पैन कार्ड - आधार कार्ड लिंक करने की डेडलाइन बढ़ाई गई, जानिए नई समय सीमा

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.