पर्यटकों को लेकर जा रही बस नदी में गिरी, 27 की मौत

ख़बर शेयर करें -

भारतीय पर्यटकों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो हो गई। नेपाल में पोखरा से काठमांडू आ रही बस के नदी में गिरने से  27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को काठमांडू लाया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बस में चालक और सहचालक सहित 43 लोग सवार थे। यह बस आज सुबह तनहुं जिले के अबुखैरेनी के पास मर्स्यांगदी नदी में गिर गई थी। ये सभी महाराष्ट्र के जलगांव और भुसावल के रहने वाले थे। मृतकों में एक ही परिवार के भी कई लोग शामिल हैं। घायलों से मिलने और शवों को अपने साथ ले जाने के लिए भारत सरकार की युवा तथा खेलकूद राज्यमंत्री रक्षा खडसे काठमांडू पहुंचेंगी। वह पहले काठमांडू के अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलेंगी। उसके बाद वह पोखरा जाकर शवों को अपने साथ लेकर विशेष विमान से जलगांव के लिए रवाना होंगी।
कास्की पुलिस के प्रवक्ता और डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने बताया कि भारत के गोरखपुर से 43 पर्यटक बस संख्या (यूपी-53 एफटी 7623) से पोखरा आये थे। यह सभी लोग पोखरा के माझेरी रिसॉर्ट में रुके थे। वे बुधवार और गुरुवार को रिसॉर्ट में रुके और शुक्रवार सुबह काठमांडू जाने के लिए बस से रवाना हु़ए थे। शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू जा रही यह बस तनहूं के ऐनापहारा नामक स्थान से मार्स्यांगडी नदी में गिर गई थी।