बागेश्वर। वन विभाग के पालड़ी कंपार्ट सात के बड़खन में एक मादा गुलदार शावक का शव मिला है। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को नष्ट कर दिया है।
रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि रविवार की सुबह ग्रामीणों ने गुलदार का शव मिलने की सूचना दी थी। विभाग की टीम ने मौके पर जाकर शव को बरामद किया। उन्होंने बताया कि शावक की मौत चट्टान से गिरने से हुई है। उसकी गर्दन पर फ्रैक्चर हुआ था। विभाग की टीम शावक के शव को लेकर लीसा डिपो छतीना पहुंचे, जहां उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमल पंत और पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमल तिवारी ने शावक के शव का पोस्टमार्टम किया और वन विभाग की टीम ने उसे जलाकर नष्ट कर दिया। टीम में वन दरोगा रवि प्रसाद आर्य, मनोज कुमार आर्य, प्रयाग दत्त चौबे आदि मौजूद थे।