उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि, इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं

ख़बर शेयर करें -

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट 2023 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य की जाएगी।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को इस साल के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में वर्ष 2023 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित हुआ। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेंगी।
वहीं, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होंगी। बैठक में परिषद के सभापति आरके कुंवर, सचिव डॉ. नीता तिवारी, प्रभारी अपर निदेशक अंबा दत्त बलोदी एवं परीक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यालयों में न अभिलेखों का सही रखरखाव, ना ही सफाई की उचित व्यवस्था, डीएम ने जताई नाराजगी

इस वर्ष 259340 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
बोर्ड परीक्षा 2023 के 40 एकल और 1210 मिश्रित समेत कुल 1250 परीक्षा केंद्रों पर 2,59,340 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,32,104 और इंटरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश में 198 संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 83 नए केंद्र बनाए गए हैं।

यहां देख सकते हैं सैंपल पेपर
छात्र-छात्राएं www.ubse.uk.gov.in के old model question paper कॉर्नर में सैंपल पेपर देख सकते हैं। इनमें किन प्रश्नों के कितने नंबर हैं, इसकी जानकारी दी गई है। इसके अलावा 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 के मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की गई हैं। 2021 में कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हुई थी। इन उत्तर पुस्तिकाओं को देख की भी तैयारी कर सकता है और परीक्षा में बेहतर नंबर ला सकता है।