बागेश्वर। कांडा के भद्रकाली मंदिर को मानसखंड सर्किट से जोड़ने की मांग को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी विनीत कुमार और कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया को ज्ञापन दिया।
भद्रकाली मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि भद्रकाली मंदिर प्राचीन काल का बना है। जहां सालभर लोग पूजा अर्चना करने आते हैं। अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पर्यटन विभाग ने कुमाऊं के छह जिलों में प्राचीन 30 मंदिरों को मानसखंड सर्किट से जोड़ने की घोषणा की है। इस मिशन से प्राचीन मंदिरों को संरक्षण और विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने भद्रकाली मंदिर के महत्व को देखते हुए मंदिर को इस मिशन में शामिल करने की मांग की। इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव पंकज डसीला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, भगवत सिंह कोरंगा आदि मौजूद थे।