घर में घुसकर महिला से मारपीट करने और गला दबाने का आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। महिला के साथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की नियत से गला दबाने वाले को थाना कपकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार किया हैं

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17-12-2024 को वादिनी द्वारा थाना कपकोट में एक तहरीर दी गई।  उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 16- 12-2024 की रात 11:00 बजे गोविंद मर्तोलिया द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरे साथ छेड़खानी, मारपीट, गाली-गलौज कर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया।  तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में धारा 109, 352, 74 ,333, बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया।  आरोपी की गिरफ्तारी को क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी गोविंद सिंह मर्तोलिया पुत्र नन्दन सिंह निवासी ग्राम तिमलाबगड़ (चीराबगड़) थाना कपकोट उम्र 24 वर्ष को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। टीम में एसआई मंजू पंवार, हेड कांस्टेबल जीवन गिरी, आरक्षी अमजद खान शामिल थे।