
बागेश्वर। जिला पंचायत में बजट वितरण में असमानता का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से जिला पंचायत के असंतुष्ट सदस्यों ने बजट वितरण में समानता की मांग तेज कर दी है। सदस्यों ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी का घेराव किया और जल्द मामले का हल निकालने की मांग की।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में जिपं सदस्यों ने सोमवार को कई घंटे तक एएमए का घेराव किया। कहा कि पूर्व में 94 दिन के आंदोलन का कोई असर नहीं हो रहा है। जो बातें तय की गई थीं, उन्हें दनकिनार कर दिया गया है। अध्यक्ष विशेषाधिकार बजट पर अड़ी हैं। समान बजट का वितरण नहीं होने से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। अंत में सदस्यों ने एएमए राजेश कुमार को पत्र देकर समान बजट वितरण की मांग की। मामले में जिपं अध्यक्ष बसंती देव का कहना है कि नियमानुसार ही कार्य किया जा रहा है।





लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें