अपर मुख्य अधिकारी का घेराव कर दिया धरना, समान बजट वितरण की उठाई मांग

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला पंचायत में बजट वितरण में असमानता का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से जिला पंचायत के असंतुष्ट सदस्यों ने बजट वितरण में समानता की मांग तेज कर दी है। सदस्यों ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी का घेराव किया और जल्द मामले का हल निकालने की मांग की।
 जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में जिपं सदस्यों ने सोमवार को कई घंटे तक एएमए का घेराव किया। कहा कि पूर्व में 94 दिन के आंदोलन का कोई असर नहीं हो रहा है। जो बातें तय की गई थीं, उन्हें दनकिनार कर दिया गया है। अध्यक्ष विशेषाधिकार बजट पर अड़ी हैं। समान बजट का वितरण नहीं होने से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। अंत में सदस्यों ने एएमए राजेश कुमार को पत्र देकर समान बजट वितरण की मांग की। मामले में जिपं अध्यक्ष बसंती देव का कहना है कि नियमानुसार ही कार्य किया जा रहा है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.