प्रदेश में जारी रहेगी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने ठंड में इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग ने यह सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है। विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बर्फबारी का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ। अब कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। अगले 24 से 48 घंटे में आसमान पर बादल रहेंगे।
  उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से अचानक ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम के बदले मिजाज से अब लोगों को दिन में भी ठिठुरन महसूस हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि कुमाऊं और गढ़वाल के जिलों में बारिश से मैदानी इलाकों का पारा लुढ़क सकता है। तापमान में गिरावट से सर्दी बढ़ गई है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कई इलाकों में बर्फ गिरी है, जबकि गढ़वाल के कई जिलों में काफी बर्फबारी हुई है।