अल्मोड़ा। एलटी आर्टस की भर्ती परीक्षा निरस्त करने से फाइन आर्ट के विद्यार्थियों में रोष, गांधी चौक में शुक्रवार को छठे दिन धरना प्रदर्शन जारी।
एलटी आर्टस की भर्ती परीक्षा निरस्त होने से फाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने नाराजगी जाहिर की है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट की शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं ने इसे तुगलकी फरमान करार दिया है। छात्र छात्राओं ने गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को छठे दिन फाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
छात्र छात्राओं ने कहा कि वह सभी कठिन हालातों में भी दूर दराज के गांवों से आकर फाइन आर्ट की शिक्षा ले रहे हैं जिसमें उनके अभिभावकों की गाढ़ी कमाई लग रही है। बावजूद उसके सरकार ने हर बार एलटी भर्ती परीक्षा हेतु उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया फाइन आर्ट के विद्यार्थियों को अपनी योग्यता के लिए हमेशा हाइकोर्ट के चक्कर कटवाए है। छात्रों ने इससे पूर्व कई बार आयोग जाकर फाइन आर्ट कै नियमों में संशोधन का सुझाव दिया लेकिन हमेशा उनके सुझावों को नजरंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि फाइन आर्ट के युवा पांच साल की मेहनत करने के बाद भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं और राज्य सरकार लगातार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। युवाओं ने कहा कि इस बार लड़ाई आर पार की है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वो धरने पर डटे रहेंगे जरूरत पड़ने पर आंदोलन को और उग्र करेंगे। धरना प्रदर्शन में भास्कर भौर्याल,सुरभी शर्मा, योगेश डसीला, दिव्यांशु जोशी,चेतन जोशी , महेंद्र पूर्णिमा, भावना पूजा रूचिका, अमन,शुभम सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे