शुभम नैनवाल का एनडीए में हुआ चयन
-भारतीय सैन्य सेवा की प्रतिष्ठित एनडीए परीक्षा पहले प्रयास में ही की उत्तीर्ण

ख़बर शेयर करें -


नीरज पाण्डेय।
बागेश्वर। सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र शुभम नैनवाल ने भारतीय सैन्य सेवा की प्रतिष्ठित एनडीए परीक्षा पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण कर नाम रोशन किया है। 26 सितंबर 2004 को अपने पैतृक नगर जोशीमठ,गढ़वाल में जन्मे शुभम नैनवाल ने मात्र 18 वर्ष की उम्र में यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।शुभम के पिता दिनेश नैनवाल राइका लोहारचौरा, गरुड़ में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता आशा नैनवाल गृहिणी है। शुभम की बुनियादी शिक्षा लंब गांव टिहरी गढ़वाल के शिशु मंदिर से प्रारम्भ हुई। उसके बाद उन्होंने सेंट एडम्स गरुड़ से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर केंद्रीय विद्यालय कौसानी से 12 वीं की बोर्ड परीक्षा इसी वर्ष उत्तीर्ण की और साथ में ही एनडीए परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण कर सेना में अधिकारी बनने का सपना सच कर दिखाया है। शुभम अपनी इस सफलता का श्रेय कड़ी व समयबद्ध मेहनत के साथ ही मित्रों, परिजनों, गुरुजनों के स्नेह पूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग को देते हैं।शुभम की इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। शुभम का परिवार वर्तमान में हल्दूचौड़, नैनीताल में निवास करता है। शुभम के मामा लेखक व पत्रकार हरीश जोशी ने बताया कि बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के रहे शुभम की पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भी खासी अभिरुचि रही है। उनकी बड़ी बहिन मुक्ता नैनवाल पंतनगर से शोध कार्य के साथ विवेकानंद कृषि संस्थान अल्मोड़ा में भी योगदान दे रही है। दूसरी बड़ी बहिन सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक की पढ़ाई कर रही है। शुभम की इस उपलब्धि पर गीता पाण्डेय, दिनेश चंद्र पाण्डेय, संजय जोशी, किरन जोशी, राधा पंत, गरिमा पांडे, अभिलाश पंत, जीवन चंद्र पांडे, तनुजा पंत समेत क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.