बागेश्वर। गंगा सिंह बसेड़ा को मिला शिक्षा रत्न सम्मान*
बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के जगथाना गांव निवासी गंगा सिंह बसेड़ा को कालंदी प्रकाशन (उत्तर प्रदेश) द्वारा शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है, कालंदी प्रकाशन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया जाता है।
गंगा सिंह बसेड़ा वर्तमान समय में स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी हल्द्वानी उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। बसेड़ा ने एमए इतिहास, एमए शिक्षा शास्त्र , बीएड, एमएड के साथ नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनके द्वारा 5 से अधिक पुस्तकों के लिए विभिन्न चेप्टर लिखे जा चुके हैं तथा 3 शोध पत्र राष्ट्रीय जर्नल पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। इनको 30 से ज्यादा ऑनलाइन/ऑफलाइन सेमिनार,वेवीनार का अनुभव है। इनके शैक्षिक योग्यता और कार्यों को देखते हुए कालंदी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित कुमार दुबे द्वारा इन्हें शिक्षा–रत्न सम्मान दिया गया। शिक्षा रत्न सम्मान मिलने पर परिवारजनों और स्टाफ ने प्रसन्नता जताई है।