बर्फीले तूफान की चपेट में आने से सात की मौत, कई लोग फंसे

ख़बर शेयर करें -



पूर्वी सिक्किम के नाथुला में त्सोमगो झील के पास बर्फीले तूफान में 150 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसे में सात लोगों की मौत भी हो गई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एवलॉन्च 15वें माइलस्टोन पर आया है। जो काफी फेमस टूरिस्ट प्लेस है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां अचानक एवलॉन्च आया और बर्फ में कई लोग फंस गए। एवलॉन्च की वजह से 20 लोगों के घायल होने की भी खबर है। बर्फ के बीच से 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मरने वालों में पांच पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है।
एवलॉन्च के बाद घायल लोगों को गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल और सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सात लोगों की मौत हो गई। चेकपोस्ट के इंस्पेक्टर जनरल सोनम तेनजिंग भूटिया ने बताया कि सैलानियों को केवल 13वें माइल के लिए पास जारी किए जाते हैं, लेकिन पर्यटक जबरदस्ती 15वें माइलस्टोन की ओर जा रहे हैं। एवलॉन्च भारत-चीन बॉर्डर के पास नाथुला दर्रा पर आया है। सिक्किम में लगातार बर्फबारी हो रही है। इसी वजह से पर्यटकों को 13वें माइलस्टोन तक सीमित किया गया था।