वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट बने राज्य सूचना आयोग के आयुक्त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट (Yogesh Bhatt) को प्रदेश की धामी सरकार द्वारा राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। इस खबर से पत्रकार जगत में खुशी की लहर है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री भट्ट को बधाई दी है



इस संबंध में सचिव प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाण्डेय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 15 की उपधारा (3) के अन्तर्गत प्राप्त शक्तियों के अधीन राज्यपाल, योगेश भट्ट, निवासी- 112, बैंक कालोनी, अजबपुर कला, देहरादून को राज्य सूचना आयुक्त के पद पर सहर्ष नियुक्त करते हैं।

यह नियुक्ति अधिनियम की धारा 15 की उपधारा (6) के अधीन योगेश भट्ट द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। यह नियुक्ति उपरोक्त अधिनियम की धारा 16 की उपधारा (1) एवं कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार की यथा संशोधित अधिसूचना दिनांक 24 अक्टूबर 2019 के अनुरूप योगेश भट्ट द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, इनमें से जो भी पूर्वत्तर हो, के लिए होगी।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.