मारपीट के वायरल वीडियो मामले में दो गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बालिकाओं के साथ गाली-गलौच, मार-पीट, छेड़खानी के वायरल वीडियो के मामले में कपकोट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों की तलाश जारी है।

छह अप्रैल को थाना कपकोट में किशोरी के परिजनों ने तहरीह देकर लक्की कठायत, तनुज गड़िया, दक्ष फर्शवाण योगेश गड़िया पर उनकी बेटी और उसकी सहेली से छेड़खानी, मारपीट एवं गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के का आरोप लगाया था। मामले में 74/115(2)/352/351(2)BNS व 7/8 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गयाl
पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में गठित *कपकोट पुलिस टीम ने तनुज गढिया उर्फ तारा पुत्र आनन्द सिंह निवासी लीली, थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 19 साल और योगेश गढिया पुत्र कंचन सिंह निवासी बिन्दुखत्ता लालकुआं थाना लालाकुआं जनपद नैनीताल हाल निवासी खाईबगड़ थाना कपकोट उम्र 23 साल को  पुल बाजार कपकोट से गिरफ़्तार किया गया हैl