भालू की पित्ती के साथ तीन गिरफ्तार, एसओजी और वन विभाग की टीम को मिली सफलता

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। एसओजी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने 340.62 ग्राम भालू की पित्ती के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद पित्ती की अनुमानित कीमत 30 से 35 लाख रुपये आंकी गई है।
एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को बागेश्वर से भालू की पित्ती लेकर नेपाल और दिल्ली के लोगों को बेचने को ले जाने की सूचना मिली थी। सोमवार को एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह बिष्ट, रेंजर श्याम सिंह करायत के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र में नगर से करीब पांच किमी दूरी पर अल्मोड़ा मोटर मार्ग से भालू की पित्त के साथ आरोपी डिगर सिंह पुत्र सूप सिंह उम्र 55 साल निवासी झूनी, थाना कपकोट, मनोज उपाध्याय पुत्र रमेश चंद्र उपाध्याय उम्र 30 निवासी खोलियागांव, बागेश्वर और जगत सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र 52 साल निवासी  मिकिलाखलपट्टा को पकड़ा।कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ धारा 9/39/49क,ख/51/56/57 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। जिले में वन्य जीव अंगों की तस्करी का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है। एसपी ने एसओजी टीम को 10 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की हैं।