बारात से लौट रहे मां बेटे,खाई में गिरी कार मां की मौत बेटा घायल

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। प्राप्‍त सूचना के अनुसार ओल्‍टो कार संख्‍या- UK051013 सवार मां बेटे परिवार के शादी समारोह से अपने घर मुस्योली लौट रहे थे। सायं लगभग 7:35 बजे घिघांरूतोला के समीप सिरौली के निकट कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई 200-300 मीटर गहरी खाई गिरी जिसमें सवार कुन्‍ती देवी पत्‍नी स्‍व० रमेश चन्‍द्र पाण्‍डे उम्र 60 वर्ष निवासी मुस्योली तहसील व जनपद बागेश्‍वर की मौके पर ही मृृृृत्‍यु हो गई , तथा कुन्ती देवी के पुत्र हरीश पाण्‍डे पुृृत्र स्‍व० रमेश चन्‍द्र पाण्‍डे उम्र 28 वर्ष निवासी उपरोक्‍त को 108 की मदद से जिला चिकित्‍सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.