अग्निकांड पीड़ितों की मदद को पहुंची रेडक्रॉस की टीम, प्रदान की राहत सामग्री

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला रेडक्रॉस सोसायटी मानवतस की सेवा के लिए लगातार कार्य कर रही है। सोसायअी के स्वयंसेवियों ने बागेश्वर के छतीना और कांडा में अग्निकांड पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।


 जिला सचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने छतीना गांव के अग्निकांड पीड़ित ग्रामीण केशर सिंह के परिवार को तिरपाल, कंबल, बर्तन आदि प्रदान किए गए। पिछले दिनों लगी आग में पीड़ित का घर जल गया और उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा, भुवन चौबे, आरपी कांडपाल, कृष्णा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जिले में मिनी सिनेमा हॉल की कवायद तेज, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

वहीं कांडा के ठांगा गांव की अग्निकांड पीड़ित गंगा देवी पत्नी रमेश चंद्र उप्रेती को स्वयंसेवी दीपक रौतेला, पंकज डसीला, गोविंद सिंह और दीपक उप्रेती ने तिरपाल, कंबल, बर्तन समेत रोजमर्रा की सामग्री प्रदान की। इधर ‌जिला सोसायटी की ओर से ओखलीसिरौद निवासी कुंदन सिंह और भनार निवासी पानुली देवी को ऑक्सीजन कंसनटेटर भी प्रदान किया गया है।