गंगनाथ मंदिर बग्याली में चल रही भागवत कथा,भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें -

कांडा। तहसील क्षेत्र के पाली बग्याली में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन आज भगवान कृष्ण की प्रेम लीलाओं की कथा का वर्णन हुआ।

राजू चंदोला द्वारा विगत पांच दिनों से गंगनाथ मंदिर बग्याली में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा में देलमेल टिटोली,धपोलासेरा पोखरी, विजयपुर के लोग भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं। भागवताचार्य भरत कांडपाल कथा श्रवणकर्ताओं को भगवत ज्ञान देकर पाप से बचने और संसार में पुण्य कमाने को लेकर प्रेरित कर रहे हैं। इधर देर शाम तक भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है गणेश कांडपाल,ऋषभ पांडेय, भास्कर जोशी अपने भजनों से भक्तों का मन मोह रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विद्यालयों के भोजन में स्थानीय और ताजे उत्पादों को दें प्राथमिकता: डीएम, पोषण और भोजन की गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता

मुख्य यजमान राजू चंदोला ने बताया कि मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ में यज्ञाचार्य संतोष कांडपाल,भुवन पांडे, कमल पाठक सहयोग कर रहे हैं।