जनसमस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम, पंचायत चुनाव के बाद लगा जनता दरबार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने कार्यक्रम में उठाई गई समस्याओं का समय पर निदान करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में कुल 12 शिकायतें दर्ज की गईं। प्रमुख शिकायतकर्ताओं में रमेश प्रकाश पर्वतीय ने बीएसएनएल नेटवर्क की खराब सेवा की समस्या उठाई, गोविंद सिंह मेहता ने सड़क के पुनः सर्वेक्षण की मांग की, जबकि शिवलाल जी ने सरकारी सब्सिडी न मिलने की शिकायत की। तुलसी देवी ने आवासीय मकान उपलब्ध कराने, और सुनील कुमार टम्टा ने विद्युत आपूर्ति व मोबाइल नेटवर्क में अनियमितता की समस्या रखी। लीली के ग्रामीणों ने विद्यालयों के प्रस्तावित विलय का विरोध करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई। मनोहर सिंह मलडा ने बिजली बिल में त्रुटि, और राधेश्याम तिवारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण से भवन को हुए नुकसान की शिकायत की। वहीं प्रताप सिंह ने नए मोटरमार्ग की मांग की। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल एवं “हैलो बागेश्वर” पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की। विभागों को पोर्टल्स पर पंजीकृत समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम एनएस नबियाल, परियोजना निर्देशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी कांडा ललित मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।