देहरादून। यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक रमेश चन्द्र जोशी को उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विशिष्ट अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें सम्मानित किया।
मूल रूप से बागेश्वर जनपद के हरखोला ग्राम निवासी रमेश चन्द्र जोशी ने कड़ी मेहनत व दृढ़ निश्चय से गांव की पगडंडियों से शिखर तक का सफर तय किया है। गांव में विषम आर्थिक परिस्थितियों में जहां उन्होंने घट (पनचक्की) भी चलाई है तो वहीं आज देहरादून में वह अपने पुत्रों के साथ मिलकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे हैं।
रमेश चन्द्र जोशी ने प्राथमिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में हासिल की, तत्पश्चात वह आईटीआई करने के लिए अल्मोड़ा चले गए और बाद में वहीं एक कंपनी में काम करने लगे। बच्चों की बेहतर परवरिश व शिक्षा के लिए बाद में वह हल्द्वानी चले आए उनका यह त्याग व परिश्रम रंग लाई और आज उनके दोनों पुत्र एडवोकेट ललित मोहन जोशी व संजय जोशी अपने पिता जी के मार्गदर्शन में देहरादून में दो उच्च शिक्षण संस्थान चला रहे हैं।
एडवोकेट ललित मोहन जोशी अपने पिता के विचारों और कार्यक्षमता से प्रेरित होकर विगत 15 वर्षों से नशे के खिलाफ समाज में जन-जागरूकता का कार्य भी कर रहे हैं। व्यसन मुक्त समाज की प्रेरणा लेकर अभी तक वह लाखों युवाओं के बीच पहुंचकर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर चुके हैं। उनकी इस मुहिम में उनके साथ यूट्यूब पर सजग इंडिया के माध्यम से लाखों लोग जुड़े हैं।