उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित हुए रीमा के पूरन सिंह राठौर

ख़बर शेयर करें -

दुग नाकुरी। तहसील क्षेत्र के रीमा निवासी पूरन सिंह राठौर को उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित लोकसंगीत के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

बीते दिनों दिल्ली में संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्कृति एवं पर्यटन विकास मंत्री भारत सरकार जी किशन रेड्डी और केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पूरन सिंह को स्मृति चिन्ह और 25 हजार की धनराशि से सम्मानित किया गया। पूरन सिंह राठौर राजुला मालूशाही,न्योली,हुड़क्या बौल,श्रतु रैण,जागर,भगनौल आदि विधाओं में गायन कर चुके हैं।पूरन क्षेत्र उत्तराखंड की लोक संस्कृति और विधाओं को संजोने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।पूरन सिंह राठौर को सम्मान मिलने से रीमा क्षेत्र सहित पूरे बागेश्वर जिले में खुशी की लहर है।पूरन सिंह ने सम्मानित होने पर सभी का धन्यवाद अदा किया है उन्होंने कहा कि वो आगे भी इसी तरह अपनी लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य करते रहेंगे।