उत्तराखंड में 27 जून को होगा मतदान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लंबे समय से रिक्त पड़े पंचायत प्रतिनिधियों के पद जल्द भरे जाएंगे। आगामी 27 जून को प्रदेश में पंचायत पंचायत के उप चुनाव कराए जाएंगे। उपचुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता लागू कर दी गई है। जबकि जिला निर्वाचन आयोग की ओर से नौ जून को आचार संहिता लागू होगी। संयुक्त सचिव ओमकार सिंह की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि 13 और 14 जून को नामांकन कराए जाएंगे। 15 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 जून को नाम वापसी और 17 को प्रतीक चिन्ह का आवंटन होगा। 27 जून को मतदान और 29 जून को मतगणना कराई जाएगी। पंचायत उपचुनाव में हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में खाली पड़े ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव कराया जाएगा।