पुलिस ने किया चोरी के मामले का खुलासा, दो युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बुजुर्ग महिला के गले से सोने की माला चोरी करने के मामले का बैजनाथ पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

विगत 25 अप्रैल को वादी नंदन सिंह निवासी गागरीगोल बैजनाथ ने अज्ञात के खिलाफ उनकी बुजुर्ग माता के गले की सोने माला चोरी करने के संबंध में थाना बैजनाथ में एक सूचना दी। बैजनाथ पुलिस ने धारा- 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने पुलिस टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने 40-50 लोगों से पूछताछ करते हुए घटनास्थल व उसके आसपास लगे 12-15  सीसीटीवी. कैमरे चैक कर संदिग्धो व्यक्तियों से पूछताछ की। पुलिस द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही व पतारसी सुरागरसी करते हुए घटना में संलिप्त 30 साल के आरोपी अजय थापा पुत्र ईश्वर सिंह थापा, निवासी टीट बाजार और 23 वर्षीय आकिब उर्फ आमिर पुत्र शमीम अहमद निवासी टीट बाजार को गिरफ्तार किया गया। दौराने विवेचना बरामदगी के आधार पर  अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी है। पुलिस टीम में प्रताप सिंह नगरकोटी थानाध्यक्ष बैजनाथ, एसआई महेश चंद्र (विवेचक), विवेक भट्ट आदि शामिल थे।