आत्महत्या के इरादे से पुल पर चढ़ी युवती को पुलिस ने बचाया

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। परिजनों से नाराज युवती आत्महत्या के इरादे से पुल के गार्डर पर चढ़ गई‌। कपकोट के दुलम गांव की एक युवती परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर पुल की रैलिंग पर चढ़ गई और नदी में कूदने की धमकी देने लगी। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल समझा बुझाकर उसे पुल से नीचे उतारा। करीब दो ढाई घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। गनीमत रही की युवती शान्त हो गई और कूदी नहीं। पुल से उतारने के बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

रविवार की दोपहर को करीब एक बजे दुलम गांव में 19 वर्षीय युवती अपने परिजनों से नाराज होकर नदी पर बने पुल की रैलिंग पर चढ़ गई। इस दौरान ग्रामीण उसे समझाने गए तो वह नदी में कूदने की धमकी देने लगी। मामला बिगड़ता देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष नगरकोटी ने बताया कि युवती रेलिंग से नदी में कूदने की धमकी दे रही थी और किसी को समीप नहीं आने दे रही थी। इस बीच काफी देर तक उसे समझाने का प्रयास चलता रहा। करीब दो घंटे बाद युवती को नीचे उतरने पर राजी किया गया। उन्होंने बताया कि युवती की अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। नीचे उतरने के बाद युवती को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.