कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के भराड़ीसैण कूच को बेहद सफल बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुआ कांग्रेसियों को रोक रही पुलिस पर भी कटाक्ष किया और कूच को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी है।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “कांग्रेस का भराड़ीसैंण कूच अत्यधिक सफल रहा। राज्य का कोई हिस्सा व विकासखंड ऐसा नहीं था या नगर नहीं था, जहां का प्रतिनिधित्व भराड़ीसैंण कूच में नहीं रहा हो! नई पीढ़ी के नेता बड़ी संख्या में इस कूच में सम्मिलित हुये और कांग्रेस के वयोवृद्ध, पुराने कांग्रेस के साथी भी अपना आक्रोश व्यक्त करने पहुंचे। इसलिए जनता के गुस्से को बहुत प्रभावी व असरदार तरीके से कांग्रेस अपने प्रदर्शन में उठा पाई। बहुत दिनों बाद कांग्रेस का मिजाज बहुत आक्रमक था। पुलिस ने अच्छी वफादारी निभाई, हमसे नहीं सरकार से! नीचे मेहलचौरी और इधर सिमली से भराड़ीसैंण के लिए आ रहे कार्यकर्ताओं को रोका, छकाया-थकाया, लेकिन दिन कांग्रेस का था और आखिर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश बना रहा, जो लोग आए उनको बहुत-बहुत बधाई, बहुत धन्यवाद, जो नहीं आ पाये यह चिंता न करें, यह सरकार उन्हें फिर आक्रमक होने का मौका देगी, वो उस समय के लिए प्रतीक्षा करें, सब कांग्रेसजनों और उनके समस्त नेतागणों को सदन में भी और सदन के बाहर भी एक आक्रमक, तथ्यसंगत और तर्कपूर्ण विपक्ष की भूमिका अदा करने के लिए हार्दिक बधाई।”