जान देकर ससुराल वालों को फंसाने की दे रहा था धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। थाने में पुलिस के सामने ससुराल वालों को धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को रमेश सिंह पुत्र कुशल सिंह निवासी हड़बड़ा नौघर थाना कौसानी जनपद बागेश्वर व उनके दामाद अनूप सिंह बिष्ट पुत्र स्व. गोसाई सिंह निवासी ग्राम गलई पोस्ट कंधार बैजनाथ के मध्य पारिवारिक विवाद के चलते आपस में कहा सुनी हो रही थी इस दौरान अनूप सिंह बिष्ट उपरोक्त अपने परिजनों व ससुराल पक्ष सहित थाने पर उपस्थित आए थे इस दौरान उसके द्वारा *अपने ससुराल वालों को दबाव में लेने की नीयत से आत्महत्या करने एवं उन्हें फसाने की धमकी देते हुए मौके पर लड़ाई झगड़ा किया जा रहा था। जिस पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए हंगामा कर रहे उक्त युवक को धारा 170/126/135 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया व युवक को वादी रमेश सिंह की तहरीर के आधार पर उक्त अनूप सिंह के खिलाफ धारा 351(3)/ 352/ 248 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत की अग्रिम कार्रवाई जा रही है।