उत्तरायणी के दौरान यातायात व्यवस्था का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों का पुलिस ने चालान किया।
पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर बिना हेलमेट / बिना लाईसेन्स/ओवर स्पीड ड्राइविंग/ नशे मे वाहन चलाने/ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की।पुलिस ने पुलिस एक्ट में 113 व्यक्तियों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए 34000 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 407 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 03 वाहनो को सीज किया और 198500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला । पुलिस ने तम्बाकू निषेध अधिनियम 115 लोगों का चालान कर 4860 रूपया वसूला गया।