फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर पत्रकारों के गिरोह ने वसूली रंगदारी, ब्यूरो समेत 03 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में बेहद सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसमें मान्यता प्राप्त पत्रकारों के गिरोह ने फर्जी विजिलेंस अधिकारी के तौर पर सरकारी अधिकारी से ब्लैक मेलिंग के जरिए रंगदारी वसूली जिसका खुलासा आज एसपी क्राइम/ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने किया उन्होंने बताया मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग कार्यालय कालाढूंगी रोड में प्रधान सहायक के पद में तैनात उमेश चन्द्र कोठारी से चार लोगों ने विजिलेंस का अधिकारी बनकर एक लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने प्रधान सहायक को कुछ वीडियो भी दिखाए। पैसा नहीं देने पर ट्रैप करने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। प्रधान सहायक की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत महिला सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

प्रधान सहायक उमेश चंद्र कोठारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गुरुवार दोपहर करीब 11:30 बजे एक महिला सहित चार लोग उनके दफ्तर पहुंचे। आरोपियों ने अपने आप को विजिलेंस अधिकारी बताया। एक आरोपी ने अपने मोबाइल में उसके कुछ टेप किए हुए आधे-अधूरे वीडियो दिखाए। विजिलेंस कार्ड दिखाते हुए धमकाया। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये देने पर वह मामला रफा-दफा कर देंगे। ऐसा नहीं करने पर वह उसे फंसा देंगे। साथ ही वीडियो भी वायरल कर देंगे।

उनका कहना है कि वह आरोपियों की धमकियों से डर गए। एक आरोपी के साथ बाइक में जाकर अपने बैंक से 70 हजार रुपये निकाले। एक दोस्त से 30 हजार रुपये उधार लिए और आरोपियों को एक लाख रुपये की रकम दे दी। कहना है कि डर के चलते वह पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा पाए।बताया कि आरोपी यूएस नगर नंबर की सफेद कार से आए थे।

उमेश चन्द्र कोठारी पुत्र षष्टी बल्लभ कोठारी निवासी 111/1 कैनाल कालोनी कालाढूंगी रोड़ क्लर्क सिचाई विभाग ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि 03 पुरूष व 1 महिला अज्ञात द्वारा दिनांक 18/05/2023 को सिचाई विभाग के कार्यालय कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में आकर स्वयं को विजिलेंस टीम बताकर आधी अधूरी वीडियो दिखाकर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल किये जाने के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा एफआईआर न0 259/23 धारा-388/419/420- भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था कर नियमित जलापूर्ति करने के निर्देश, डीएम ने ली जल महकमे के अधिकारियों की बैठक

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-

SSP पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर रंगदारी वसूल करने वाले गिरोह के ‘खुलासे हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त घटना में शामिल अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी काईमाट्रैफिक नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण में हरेन्द्र सिंह चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी ने तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित की गयी। टीम में नियुक्त व० उ०नि० विजय मेहता, उ0नि० पंकज जोशी व कानि0 बंशीधर जोशी के द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी का अवलोकन करते हुए आस पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गयी तथा पतारसी सुरागरसी करने हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20-05-2023 को बादी से फर्जी विजिलेंस टीम बनकर एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए उक्त गिरोह में शामिल 03 अभियुक्तो को मनिहार गोठ टनकपुर जिला चम्पावत से रंगदारी में वसूली गयी धनराशि व घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है।

सिचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता कार्यालय कालाढूंगी रोड में तीन पुरुष व एक महिला विजिलेन्स अधिकारी बनकर पहुंचे जहा पर उन्होने स्वयं को पुलिस की विजिलेंस शाखा का अधिकारी बताया तथा कुछ आधी अधूरी वीडियो दिखाकर उमेश चन्द्र कोठारी सिचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता कार्यालय के प्रधान सहायक को डरा धमकाकर अपने झांसे में ले लिया और उस पर दबाव बनाते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर ली उक्त दुस्साहसिक वारदात के खुलासे हेतु पुलिस द्वारा जाँच की गयी तो घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके06 बीए 4534 रंग सफेद वेगनआर प्रकाश में आयी व सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे संदिग्धों में से एक संदिग्ध की शिनाख्त उ०नि० पंकज जोशी द्वारा भूपेन्द्र सिंह पन्नू जो उ० सिनगर में पत्रकारिता करता है के रूप में की गयी इसके उपरान्त पुलिस द्वारा कही-कही से जोड़ते हुए अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पन्नू के सम्भावित ठिकानों में दबिश दी गयी तथा अभियुक्त गणो को भूपेन्द्र सिंह के ससुराल मनीहार गोठ चम्पावत से उपरोक्त तीनो अभियुक्तो को रंगदारी में वसूली गयी धनराशि सहित गिरफ्तार किया गया है।