पेपर लीक व विधानसभा नियुक्ति मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को अभाविप ने खोला मोर्चा

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा सचिवालय में नियुक्ति के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज में भ्रष्टाचारियों का पुतला जलाया। मामले की सीबीआई से जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
 जिला संयोजक सौरभ जोशी के नेतृत्व में विद्या‌र्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। कहा कि युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वालों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर हिमांशु जोशी, दिव्या, रजनी, आशीष कुमार, जगदीश चंद्र सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।