2700 मीटर की ऊंचाई पर हो रही पंच पुराण कथा, सुनने को उमड़ रहे श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। कपकोट विकास खंड ‌में 2700 मीटर की ऊंचाई पर ‌स्थित शिखर पर्वत में इन दिनों काफी रौनक और चहल-पहल है। पर्वत की चोटी पर स्थित श्री श्री 1008 मूलनारायण देव मंदिर में पंच पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग कथा सुनने को मंदिर में उमड़ रहे हैं। पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौर्याल और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा भी कथा श्रवण करने के साथ पूजा में सहयोग कर रहे हैं।
 पंच पुराण कथा का आयोजन मंदिर के महंत स्वामी उत्तमानंद महाराज के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कथावाचक पं‌डित रमेश चंद्र पांडेय लोगों को धर्मग्रंथों में लिखे गए ज्ञान का सार और मर्म सुना रहे हैं। मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया जा रहा है। कपकोट और दुगनाकुरी तहसील के गांवों से लोग भारी संख्या में कथा सुनने को उमड़ रहे हैं। ऊंचाई पर होने के कारण मंदिर में इन दिनों भी ठंड है, बावजूद इसके अगाध आस्था में डूबे भक्त मंदिर में आकर कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.