घर से बाहर खाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब लोग सप्ताह में एक दिन मात्र दो रुपये में राजमा-चावल खा सकते हैं। यह विशेष मौका सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह पांगती बागेश्वर के लोगों के इंदिरा अम्मा भोजनालय के माध्यम से देने जा रहे हैं। हर रविवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मिलने वाली इस योजना की शुरुआत हो चुुकी है।
सामाजिक कार्यकर्ता पांगती की इस पहल के शुभारंभ पर वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा ने कहा कि इस योजना से गरीब तबके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। सप्ताह में एक दिन वह मात्र दो रुपये में राजमा-चावल की एक थाल का स्वाद ले सकते हैं। योजना के शुरुआती दिन काफी लोगों ने राजमा-चावल का स्वाद लिया। इस मौके पर इंदिरा अम्मा का संचालन करने वाले समूह से अनीता टम्टा, चंद्रा देवी, रेखा देवी, चंपा, सुमन आर्या, रमेश प्रकाश पर्वतीय आदि मौजूद थे।