उत्तरकाशी की सिलक्यारा पोल गांव टनल में हादसे में 40 नहीं 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी निर्माण कंपनी को राहत और बचाव कार्य के सातवें दिन शनिवार को पता चली। 41वें मजदूर के रूप में बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र शत्रुघ्न पटेल की पहचान हुई है। दीपक को मिलाकर टनल में फंसे बिहार के मजदूरों की संख्या अब पांच हो गई है।
वहीं रेस्क्यू अभियान में लगी अमेरिका में निर्मित ऑगर मशीन में कुछ तकनीकी खराबी भी आ गई है। मशीन के बेयरिंग खराब होने की बात कही जा रही है। फिलहाल इंदौर से नई मशीन एयरलिफ्ट कर उत्तरकाशी मंगाई जा रही है, जिसके शनिवार सुबह तक पहुंचने की उम्मीद थी। हालांकि दोपहर को मशीन जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर उतरी। जिसे तीन ट्रकों के जरिए ऑपरेशन साइट पर लाया जा रहा है।