प्रदेश में लगातार हुई बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने का खतरा बढ़ गया है। सोमवार को कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाइवे पर नारायणबगड़-नलगांव के बीच मौणा का छिड़ा नामक जगह पर चलती कार के ऊपर भारी बोल्डर गिर गया। हादसे में नारायणबगड़ के बीडीओ समेत चार ब्लॉक कर्मचारी चोटिल हो गए। संयोग से बड़ा हादसा होने से बच गया।
सोमवार को नारायणबगड़ के खण्ड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल साथ के सहकर्मी एबीडीओ बीरेंद्र असवाल, रमेश चंद्र अमोली, एबीडीओ सहकारिता चन्द्रमणि बरमोला के साथ कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ की ओर जा रहे थे कि नलगांव से तीन किलोमीटर आगे अचानक पहाड़ी से कई बोल्डर उनकी कार संख्या यूके 07 एवी 1999 के ऊपर आ गिरे, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सभी चोटिल हो गए।
उन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. नवीन डिमरी ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोटें आईं हैं और मरहम पट्टी कर दी गई है।