समीक्षा बैठक से नदारद रहे अधिकारी, डीएम ने एडीएम को दिए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी रीना जोशी ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के मौजूद नहीं रहने पर नाराजगी जताई और अपर जिलाधिकारी को उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
डीएम ने शिकायतों के निस्तारण की विभागवार समस्या करते हुए एल-1 स्तर पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय के भीतर निस्तारण करने को कहा, ताकि शिकायत एल-2 व एल-3 पर न जा सकें। अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करते ही उसे पोर्टल पर अपलोड करने के ‌निर्देश दिए। उन्होंने एल-2, एल-3 व एल-4 पर जा चुकी ‌‌शिकायतों के निस्तारण के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण करवाने को कहा।उन्होंने सभी अधिकारियों को दिन में एक बार सीएम हेल्प लाइन पोर्टल आईडी अनिवार्य रूप से खोलकर देखने और शिकायतों को निस्तारित करने की सूचना फोन के माध्यम से शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से देने को कहा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को अधिकारियों व पटल सहायकों को पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण भी देने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, सीडीओ संजय सिंह, सीडीओ संगीता आर्या, सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा, एसडीएम हरगिरी, सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।