बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, डीएम ने दिए वेतन रोकने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला टेलीकॉम समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के बैठक से अनुपस्थित रहने पर कडी नाराजगी जताई और अधिशाषी अभियंता का वेतन आहरण रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून आने वाला है, संचार व्यवस्था दुरूस्त करना अति आवश्यक है, बीएसएलएन के 06 नये टॉवरों के लिए विद्युत संयोजन होना है, ऐसे में अधिशासी अभियंता का बैठक में अनुपस्थित रहना खेदजनक है।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकरियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के संचार टॉवरों में बैटरी, ईधन आदि सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के लिए तहसीलदारों से जांच कराकर रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जनपद में 50 बीएसएनएल टॉवर लगने है,सभी को भूमि उपलब्ध करा दी गयी है, जिस पर बीएसएनएल के अधिकारी द्वारा बताया कि 13 विद्युत टॉवरों में कार्य प्रारंभ हो चुका है व 07 टॉवरों में कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 06 संचार टॉवरों में विद्युत संयोजन होना है, जिसका आगणन 02 लाख तक का बनाने का अनुरोध पत्र ईई विद्युत को भेजा गया है। बोरबलडा में विद्युत लाईन न होने से संचार टॉवर स्थापित नहीं हो पा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने बीएसएनएल को उरेडा से विद्युत संयोजन के लिए पत्र भेजे, साथ ही उन्होने उपजिलधिकारी कपकोट को उरेडा से वार्ता करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने बताया कि प्राइवेट संचार कंपनियों के 32 प्रार्थना पत्र रिन्यूअल व नये टॉवर लगाने की स्वीकृति के लिए प्राप्त हुए है,जिसमें से 12 को स्वीकृत दे दी गयी है, शेष 20 प्रार्थना पत्रों को उपनिबंधक कार्यालय में पंजीकरण कराने के लिए संबंधित कंपनियों को प्रत्यावर्तित किए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 26 मेधावी हुए सम्मानित, डीएम के दी कठिन परिश्रम की सीख

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, ईई लोनिवि आरपी उपाध्याय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बालम बिष्ट, ईडीएम रोहित बहुगुणा समेत बीएसएनएल के अधिकारी मौजूद रहे।