
तुर्की में आए सदी कें सबसे अधिक भीषण भूकंप में कोटद्वार निवासी एक युवक की भी इसकी चपेट में आने सें मौत हो गई है।तुर्की कें एक होटल में ठहरे कोटद्वार के युवक विजय कुमार गौड़ का शव मलबे से बरामद कर लिया गया है। भारतीय दूतावास की ओर से युवक की फोटो भेजने के बाद उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है। विदेश मंत्रालय की ओर से विजय के शव को कोटद्वार लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।36 वर्षीय विजय कुमार गौड़ बेंगलुरू की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता था और कम्पनी कें काम सें ही 22 जनवरी कों तुर्की गया था।
यह भी पढ़ें 👉 प्रदेश में 200 से अधिक अवैध मदरसों को सील किया, 500 से अधिक अवैध संरचनाओ को हटाया: धामी

