नवनियुक्त डीएम और एसपी ने ग्रहण किया कार्यभार, प्रेस वार्ता कर गिनाई प्राथमिकता

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। नवागन्तुक जिलाधिकारी आशीष भटगई और पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के ने अपना अपना कार्यभार आज ग्रहण कर लिया।डीएम और एसपी ने बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान बागनाथ का आशीर्वाद लिया।

तदोपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट व कोषागार में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। जनपद आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल,एसडीएम मोनिका,अनुराग आर्या ने डीएम की अगुवानी कर स्वागत किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए नवागत डीएम ने कहा कि वह 2017 बैच के आईएएस अधिकारी है,इससे पहले वह समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर और महाप्रबंधक बाजपुर सहकारी चीनी कंपनी,जीएम गदरपुर सहकारी चीनी मिल,कार्यकारी निदेशक किच्छा चीनी मिल,निदेशक, प्रशासन एवं निगरानी जीबीपीयूएटी,मुख्य कार्मिक अधिकारी जीबीपीयूएटी,प्रशासक, जिला सहकारी बैंक टिहरी,एडीएम उधम सिंहनगर,चमोली, बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रथम सम्मान एनआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज,एमडी उत्तराखंड मंडी बोर्ड और निदेशक, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड,अतिरिक्त सीईओ, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन,अतिरिक्त सीईओ, देहरादून स्मार्ट सिटी,मुख्य विकास अधिकारी,उधमसिंहनगर,पौड़ी, टिहरी,महाप्रबंधक,बाजपुर सहकारी चीनी के पद पर कार्यरत रहे।

जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त मीडिया को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जिले के चहुमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे। शिक्षा,स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र पर विशेष फोकस किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की निरन्तर मॉनिटरिंग कर विकास कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किए जाएंगे। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किए जाएंगे। जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए कार्य किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता, समयबद्धता और जीरो पेंडेंसी पर कार्य किए जाएंगे। सीएम हेल्पलाइन,1905, सीएम डैश बोर्ड की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी।इस दौरान सीडीओ आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल,एसडीएम मोनिका,अनुराग आर्या, सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक के प्रेस प्रतिनधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चन्द्रशेखर आर घोड़के (आईपीएस) ने जिले में सर्वप्रथम बाबा बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गार्द सलामी ग्रहण करने के पश्चात बागेश्वर जिले के एसपी का पदभार ग्रहण किया गया।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त कार्यालयों/शाखाओं का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का जायजा लिया गया। इस दौरान महोदय ने कार्यालय/शाखाओं में नियुक्त कर्मचारियों से उनको आवंटित कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए अपने कार्यो को मेहनत एवं लगन से करने के निर्देश दिये गये तथा कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के साथ सौम्यपूर्ण व्यवहार रखते हुए उनकी हरसंभव सहायता करने और कार्यालय/परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नगर बागेश्वर के सभी प्रिन्ट/इलैक्ट्रॉनिक एवं पोर्टल मीडिया से पहली प्रेस वार्ता आयोजित की। वार्ता के दौरान महोदय ने कहा कि समाज व युवाओं को नशे से बचाना एवं नशे के जाल में फॅसे युवाओं को नशे से उबारकर मुख्य धारा में जोड़ना उनकी प्राथमिकता में शामिल है, साथ ही कानून एवं ट्रैफिक व्यवस्था, साईबर अपराध, महिला सुरक्षा, स्कूलों, कॉलेजों, कस्बों, ग्रामीण इलाकों आदि में वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाना एवं अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिकता रखते हुए जनता के हित में कार्य कर बागेश्वर पुलिस की छवि को और अधिक बेहतर बनाने की बात कही गयी। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से शिष्टाचार भैंट की गयी। साथ ही जनपदवासियों से उक्त कार्य में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।