नवनियुक्त डीएम आशीष भटगांई ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक,कार्यों के प्रगति की हुई समीक्षा

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर।नवागन्तुक जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को जिले के 20 वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जनपद में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं औऱ कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें। हम सभी का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान कर उन्हें सुविधाएं देकर सहूलियत प्रदान करना का है,इसलिए सभी विभाग पारदर्शिता, समयबद्धता और तत्परता के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को जिले में निर्माणाधीन विकासात्मक कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समयबद्धता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों पेपर लेस पर जोर देते हुए ई-ऑफिस लागू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभागों को लम्बित कार्यों को त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। तथा सभी विभागों को पारदर्शिता,समयबद्धता और डोकोमेंशन करने की हिदायत दी गई। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल,एसडीएम अनुराग आर्या,मोनिका,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या,मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएस सोन,जिला अर्थ संख्याधिकारी दिनेश सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।