भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में चल रहे कुओर्ताने खेलों में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने 86.89 मीटर भाला थ्रो कर गोल्ड अपने नाम किया। चोपड़ा इससे पहले तुर्कु में पिछले सप्ताह 89.30 मीटर का थ्रो फेंककर पावो नुरमी खेलों में रजत पदक जीत चुके हैं। हांलाकि उस प्रतियोगिता में वह मात्र 70 सेमी के अंतर से गोल्ड चूक गए थे।
फिनलैंड में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 86.89 मीटर का थ्रो फेंका। उनका अगला प्रायस फाउल रहा और तीसरे प्रयास में वह जैवलिन फेंकते हुए फिसल गए।इसके बाद उन्होंने आगे जोखिम नहीं लिया। प्रतियोगिता में टोबैगो के केशोर्न वालकॉट ने 86.64 मीटर के साथ सिल्वर मेडल और मौजूदा विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स 84.75 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।