बागेश्वर। कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ग्रामीण के खाते से लाखों की ठगी करने वाले को पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी झारखंड का रहने वाला है और उसे महाराष्ट्र से पकड़ा गया। मामले का खुलासा एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया।
एसपी अमित श्रीवास्तव ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भिलकोट, भतौड़ा निवासी ग्रामीण नवीन चंद्र जोशी पुत्र सुरेश चंद्र जोशी ने 21 जून 2021 को कोतवाली में तहरीर देकर उनके साथ ठगी होने का मामला दर्ज कराया था। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उसने एसबीआई यूनो एप के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए गूगल में कस्टमेयर केयर नंबर सर्च किया था, लेकिन अज्ञात ने उसके मोबाइल पर एनीडेस्क मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर 5,03,906 रुपये उसके खाते से निकाल लिए। मामले की गंभीरता को देेखते हुए तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी गई। साइबर सेल निरीक्षण इंद्रजीत सिंह और टीम ने तकनीकी जानकारी जुटाकर आरोपी का पता लगाया। आरोपी सरफराज अंसारी, निवासी बरियापुर, पोस्ट ऑफिस शीतलपुर, जिला जामताड़ा, झारखंड की गिरफ्तारी के लिए साबइर सेल प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने दो सप्ताह तक लगातार आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। जिसे देखते हुए मुखबिर सक्रिय किए गए। मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी को संवाना स्पोर्ट्स सेक्टर 25, निगही, जिला पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।