महिला पहलवानों के समर्थन में आई कांग्रेस, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस खड़ी हो गई है। कार्यकर्ताओं ने महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों की अनदेखी पर चिंता जताई और जल्द पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, पूर्व विधायक ललित फर्श्वान समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।