बागेश्वर। बागेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में मीट मार्केट से बाहर दुकान लगाने वाले मीट विक्रेताओं में दुकान बंद कराए जाने से गहरी नाराजगी है। आक्रोशित विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। गुरुवार को दुकान बंद करने के विरोध में मीट विक्रेताओं ने आंदोलन की शुरुआत की। पहले दिन प्रमोद ग्वासीकोटी और राजू वर्मा अनशन में बैठे। इधर व्यापार मंडल ने भी मीट विक्रेताओं के आंदोलन को समर्थन दिया है। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि मीट विक्रेताओं के साथ अन्याय हुआ है। एक और मीट मार्केट में दुकान है उपलब्ध नहीं है, जबकि दूसरी ओर नगर में अन्य स्थान पर खोली गई मीट की दुकानों को जबरन बंद कराया गया है। कहा कि मीट विक्रेता बेरोजगार हो गए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मीट विक्रेताओं ने जल्द से जल्द दुकान है खोलने की अनुमति देने की मांग की है।